PM मोदी मंगलवार को पोखरण में सैन्य अभ्यास ‘भारत शक्ति’ का करेंगे अवलोकन – Utkal Mail

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को राजस्थान के पोखरण में सेना के तीनों अंगों की भागीदारी वाले सैन्य अभ्यास ‘भारत शक्ति’ का अवलोकन करेंगे, जिसमें स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का समन्वित प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में कहा कि मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए मंगलवार को गुजरात का भी दौरा करेंगे।
बयान में कहा गया है कि ‘भारत शक्ति’ के दौरान, देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल के आधार पर स्वदेश विकसित हथियार प्रणालियों और प्लेटफॉर्म की एक श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। इसमें कहा गया कि यह अभ्यास भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा।
ये भी पढे़ं- गिरिराज सिंह को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, काफिले को रोककर की नारेबाजी