Reddit के brand ambassador बने सचिन तेंदुलकर, ब्रांड को लेकर क्या बोले भारतीय क्रिकेटर – Utkal Mail

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट ने बुधवार को महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रांड दूत नियुक्त करने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि खेल प्रशंसकों को अब ‘रेडिट कम्यूनिटी’ में तेंदुलकर के साथ जुड़ने के विशेष अवसर मिलेंगे। अपने आधिकारिक रेडिट प्रोफाइल के माध्यम से महान बल्लेबाज तेंदुलकर अपने व्यक्तिगत विचार, मैच की जानकारी और विशेष सामग्री साझा करेंगे।
बयान में कहा गया है, ‘‘आने वाले महीनों में तेंदुलकर भारत के साथ-साथ दुनिया भर के अन्य बाजारों में रेडिट के लिए एक नए मार्केटिंग अभियान में भी दिखाई देंगे।’’
रेडिट के साथ अपने जुड़ाव पर तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मेरे लिए क्रिकेट हमेशा मैदान पर और बाहर लोगों के साथ संबंध के बारे में रहा है। रेडिट को जानने के बाद जो बात सबसे अलग है, वह है इसका जुनून जो इसकी कम्यूनिटी को एक साथ लाता है।’’
यह भी पढ़ेः नितिन गडकरी ने FASTag को लेकर किया बड़ा ऐलान! अब 3,000 रुपये में मिलेगा एनुअल-पास, जानें कब और कैसे होगा लागू