संबलपुर मंडल मे 67वां रेल सप्ताह आयोजित

संबलपुर 24/08: पूर्व तट रेलवे के संबलपुर मंडल ने रेलवे सामुदायिक भवन (संबलपुर) में 67वां रेलवे सप्ताह मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में संबलपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार और पूर्व तट रेलवे महिला कल्याण संगठन संबलपुर की अध्यक्ष श्रीमती ईशा मलिक एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।
रेलकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान संबलपुर मंडल के रेल कर्मचारियों ने लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार प्रयास किए हैं। संबलपुर मंडल की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए श्री कुमार ने कहा कि संबलपुर मंडल ने क्षेत्रीय स्तर पर चार शील्ड हासिल किए हैं, जो इस बात का सूचक है की मंडल प्रगति कर रहा है और आने वाले दिनों में बेहतर कार्य करेगा। श्री कुमार ने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में यात्री सुविधाएं और संरक्षा हमारे प्राथमिकता में हैं और हम यात्रियों के सुविधाओं और संरक्षा को बेहतर बनाने और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस समरोह मे 116 कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडल के सभी अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जुसूफ कबीर अंसारी ने कार्यक्रम का समन्वय कर स्वागत भाषण दिया और श्री दिगंबर पाढ़ी, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।