भारत
नकली दवाइयों के मामले में अशोक मेडिकल मालिक सुनील अग्रवाल गिरफ्तार

बरगढ़ -ओडिशा बाजार में फैल चुकी बनारस में बनी नकली दवाइयों पर काबू पाने में प्रयासरत स्वास्थ्य सचिव शालिनी पंडित के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न जिलों के कई शहरों में छापेमारी जारी रहने पर बरगढ़ जिले में भी छानबीन की जा रही थी इस दौरान बरगढ़ टाउन स्थित अशोक मेडिकल हॉल में उपलब्ध दवाइयों की भी जाँच पड़ताल की गई. जिसमें अशोक मेडिकल हॉल से भी संदेहास्पद दवाओं को जाँच हेतु फॉरेनसिक लैब भेजा गया था. जिसके बाद उन दवाओं के नकली साबित होने पर बरगढ़ ड्रग्स निरिक्षक की शिकायत पर बरगढ़ टाउन थाने में एक मामला दर्ज किये जाने पर पुलिस नें अशोक मेडिकल हॉल के मालिक सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार कर कोर्ट के सुपुर्द कर दिया. दूसरी ओर ड्रग्स विभागीय अधिकारी द्वारा इस घटना पर चुप्पी साधे जाने की घटना ने मामले की संजीदगी को बढ़ा दिया है. उन्होंने मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. जिससे विभाग एवं मेडिकल मालिकों की मिली भगत के साथ शहर में कई मेडिकल स्टोरों पर नकली दवाइयां मुहय्या होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है.