मनोरंजन

गणेश चतुर्थी पर Tiger Shroff की फिल्म 'Ganapath' का नया पोस्टर रिलीज, कृति सेनन संग फिर बनेगी जोड़ी – Utkal Mail


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म गणपथ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म गणपथ- राइज ऑफ द हीरो में टाइगर श्राफ के साथ कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका है।इस फिल्म का पोस्टर टाइगर श्राफ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

उन्होंने पोस्टर शेयर कर लिखा,उसको कोई क्या रोकेगा…जब बप्पा का है उसपर हाथ आ रहा है गणपथ…करने एक नई दुनिया की शुरुआत, #गणपथ आ रहा है#गणपथ इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में। फिल्म गणपथ के पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का दमदार लुक देखने को मिल रहा है।

पोस्टर में टाइगर के बाल बिखरे है और उन्होंने आंखों में सूरमा लगा रखा है। गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल द्वारा निर्देशित गणपथ-राइज ऑफ द हीरो का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने गया है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें : Hugh Jackman-Deborralee: शादी के 27 साल बाद ह्यू जैकमैन से तलाक ले रहीं डेबोरा, दो बच्चों को लिया था गोद

 




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button