ऑस्ट्रेलिया के पास सेमीफाइनल जीतने का अनुभव लेकिन हम हर हालत में जीत के इरादे से उतरेंगे : वान डेर डुसेन – Utkal Mail
अहमदाबाद। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन का मानना है कि पांच बार की चैम्पियन |ऑस्ट्रेलिया के पास नॉकआउट मैच जीतने का अच्छा अनुभव है लेकिन इस बार उनकी टीम भी ‘हर हालत में जीतने’ की सोच के साथ उतरेगी। दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल बृहस्पतिवार को खेला जायेगा। दक्षिण अफ्रीका ने लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया था।
दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार सेमीफाइनल 2015 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे विश्व कप और 2021 टी20 विश्व कप जीता था। वान डेर डुसेन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मेरा मानना है कि इस बार सेमीफाइनल अलग होगा। ऑस्ट्रेलिया को हालांकि सेमीफाइनल खेलने और विश्व कप जीतने का अनुभव है लेकिन मैच के दिन जो टीम अपनी रणनीति पर अमल कर ले, वही जीतती है।
उन्होंने कहा, हम कई बार बहुत कम अंतर से सेमीफाइनल से चूक गए हैं और इस बार जीत के इरादे से ही उतरे थे। हमें हर हालत में जीतना है और फोकस उसी पर है। हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का खेलना संदिग्ध है। वान डेर डुसेन ने कहा, यह आदर्श स्थिति नहीं है । हम देखेंगे कि कल क्या स्थिति रहती है । वह इस समय लय के लिये जूझ रहा है लेकिन टीम को उसकी जरूरत है।
ये भी पढ़ें : Mala Sinha Birthday : 87 वर्ष की हुईं माला सिन्हा, जानें कैसे बनाई बॉलीवुड में अपनी पहचान