नए वर्ष के लिए मंदिरों में विशेष तैयारियां, दर्शन के लिए की जा रही है विशेष व्यवस्थाएं – Utkal Mail
मंदिरों में विशेष साज-सज्जा, विद्युत सजावट के साथ ही फूल बंगला आदि सजाने की तैयारियां जोरो से की जा रही है। साथ ही भंडारा प्रसादी आदि का आयोजन भी किया जा रह है।
भोपाल नए वर्ष में शहर के लोग मंदिरों में भगवान के दर्शन कर सालभर अच्छा जाने की कामना करते है। इसके लिए शहर में सभी प्रमुख मंदिरों में तैयारियां शुरू हो चुकी है। कई मंदिरों में 31 दिसंबर की रात विशेष पूजा की जाएगी। तो अधिकांश में 1 जनवरी को दिनभर कार्यक्रम होते रहेंगे। इसके लिए मंदिरों में विशेष साज-सज्जा, विद्युत सजावट के साथ ही फूल बंगला आदि सजाने की तैयारियां की चल रही है। साथ ही भंडारा प्रसादी आदि का आयोजन भी किया जा रहा है।
महालक्ष्मी मंदिर में फूड बन रहा
यह भी पढ़े –एक अनोखा विवाह ऐसा भी लड़के वालों ने दहेज़ की बजाय रखी यह अनोखी मांग, जिसे सुनकर सब रहे गए हैरान
नेहरू नगर स्थित महालक्ष्मी मंदिर करुणाधाम आश्रम में नए साल पर विशेष व्यवस्था हो रही है। मंदिर के शाश्वत शांडिल्य ने बताया कि मंदिर परिसर में दो सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे है। फूड जोन भी होगा। 40 से अधिक युवा आश्रम के परिधानों में रहेंग। और व्यवस्था की जिम्मेदारी को निभाएंगे।
मंदिर के पट दिनभर रहेंगे खुले
लालघाटी गुफा मंदिर में नए साल में सुबह से रात्रि तक दर्शनार्थियों की भीड़ बहुत ज्यादा रहेगी। मंदिर के पं. लेखराज शर्मा का कहना है कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर के 150 सेवादार अलग-अलग तीन चरणों में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी को सभालेगे। मंदिर के पट दिन भर खुले ही रहेंगे।
बड़वाले महादेव मंदिर में फूलों से किया जायेगा श्रृंगार
बड़वाले महादेव मंदिर में 31 दिसंबर और एक जनवरी दोनों ही दिन विशेष श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर के संजय अग्रवाल का कहना है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हर साल मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी उपस्थित होने है। ऐसे में दोनों ही दिन मंदिर में भगवान वटेश्वर का अलौकिक श्रृंगार किया जनरहा है। ऑनलाइन श्रृंगार दर्शन भी मंदिर के इंटरनेट मीडिया साइट पर उपलब्ध रहेगा।
यह भी पढ़े –Pm Modi ने की बड़ी घोषणा, OBC-SC कैटेगिरी वालो को मिलेगा फायदा, जाने पूरी डिटेल
बिड़ला मंदिर के सभी गेट खोले जा रहे
नव वर्ष पर दर्शनार्थियों के लिए बिड़ला मंदिर के पट दिन भर खुले रहने वाले है। मंदिर के प्रबंधक केके पांडे ने कहा कि साल के पहले दिन मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन करने आएंगे। इस अवसर पर दर्शक के लिए मंदिर के पट सुबह से लेकर रात्रि तक खुले ही रहेंगे। मंदिर में भक्तो की भीड़ को देखते हुए मुख्य गेट के साथ-साथ अन्य गेट भी खोले जा रहे है। जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में आने जाने में परेशानी नहीं होगी।