भारत
Mahadev App: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में ED ने दो लोगों को किया गिरफ्तार – Utkal Mail

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देश के विभिन्न शहरों में कई मामलों को लेकर कार्रवाई कर रही हैं। इस बीच ईडी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में नितिन टिबरेवाल और अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
ईडी के वकील सौरभ पांडे का कहना है कि नितिन टिबड़ेवाल और अमित अग्रवाल को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया और शुक्रवार को रायपुर में एक विशेष अदालत में पेश किया गया।
उन्होंने बताया कि अदालत ने उन्हें 17 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। टिबड़ेवाल पर मामले के एक आरोपी विकास चप्परिया का ‘करीबी सहयोगी’ होने का आरोप है।
ये भी पढ़ें- मणिपुर के सीएम का फैसला, IRB के नए जवानों को सड़क मार्ग से असम भेजने की योजना की रद्द