महलो की रानी दिखती है द ग्रेट खली की पत्नी, खूबसूरती और फिटनेस में माधुरी भी हो जाती फेल – Utkal Mail
महलो की रानी दिखती है द ग्रेट खली की पत्नी, खूबसूरती और फिटनेस में माधुरी भी हो जाती फेल, भारत में एक से बढ़कर एक ऐसे पहलवान आए हैं जिन्होंने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशोंमें जाकर भी खूब नाम कमाया है। कुछ ऐसे ही पहलवानों में नाम शामिल होता है द ग्रेट खली का जिनकी लोकप्रियता की बराबरी कर पाना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल है। आपको बतादे इस पहलवान ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाकर अपना अलग ही मुकाम बनाया है।
यह भी पढ़े :- Apache का गुमान तोड़ देंगा Hero की खतरनाक लुक बाइक, झमाझम फीचर्स के साथ मिलेगा 60kmpl माइलेज, देखे कीमत
महलो की रानी दिखती है द ग्रेट खली की पत्नी, खूबसूरती और फिटनेस में माधुरी भी हो जाती फेल
जानकारी के लिए बतादे यह खिलाड़ी रेसलिंग की दुनिया से संन्यास लेकर अपनी पत्नी के साथ खूबसूरत जिंदगी बिताता है जिसकी तस्वीर भी हाल ही में सबके सामने आ गई है। आइए आपको बताते हैं द ग्रेट खली की खूबसूरत पत्नी कौन है जिनकी तस्वीर लोगों के सामने आ गई है और सभी लोग इसे देखकर खूब तारीफ करते नजर आ रहे है। भारत के सबसे ताकतवर पहलवान में से एक द ग्रेट खली हाल ही में इन दिनों अब अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़े :- बेमिसाल फीचर्स और रॉयल लुक के साथ मार्केट में तहलका मचायेंगी Yamaha RX100 धाकड़ बाइक, देखे कीमत और इंजन
द ग्रेट खली की पत्नी हद से ज्यादा खूबसूरत
आपको बतादे द ग्रेट खली की पत्नी हद से ज्यादा खूबसूरत नजर आती है। इनकी खूबसूरती देख हर कोई दीवाना हो जाता है। द ग्रेट खली ने साल 2003 में हरमिंदर के साथ शादी की थी और हरविंदर से शादी के बाद से ही द ग्रेट खली के करियर में नई ऊंचाई मिली। द ग्रेट खली खुद मानते हैं कि आज वह जिस मुकाम पर हैं उस तक पहुंचने में उनकी पत्नी का अहम योगदान रहा है।
हरमिंदर कौर की खूबसूरत अदाओं को देखकर जमकर उनकी तारीफ
हरमिंदर कौर की खूबसूरती के बारे में आपको बता दें कि वह जालंधर शहर से ताल्लुक रखती है और हमेशा बेहद सादगी में ही रहने में यकीन करती है। हरमिंदर की खूबसूरत अदाओं को देखकर सभी लोग जमकर उनकी तारीफ करने लगे हैं और उनके दीवाने हुए जा रहे हैं। खूबसूरती और फिटनेस में माधुरी भी फेल हो जाती है। हर किसी का इस दौरान यही कहना है कि द ग्रेट खली बहुत खुशकिस्मत हैं जो उनकी जिंदगी में हरमिंदर जैसी खूबसूरत पत्नी है जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ निभाया है। इन दोनों की शादी के बाद एक प्यारी सी बेटी भी हुई है जिसकी परवरिश यह दोनों मिलकर करते है। खुद द ग्रेट खली मानते हैं कि जब से उन्होंने हरमिंदर कौर के साथ शादी की है तब से उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल गई है।