भारत
छत्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक महिला नक्सली ढेर – Utkal Mail

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर में सोमवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा और बीजापुर में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया गया है और उसका शव भी बरामद कर लिया है। जवानों ने महिला नक्सली के शव के साथ इंसास राइफल और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और जवानों के वापस आने के बाद अंतिम आंकड़े जारी किए जाएंगे।
खबर अपडेट हो रही है…