Ayodhya News: " मेरे प्रभु श्रीराम ने बुलाया तो दौड़ी चली आई, अयोध्या पहुंची फिल्म अभिनेत्री Sonali Bendre – Utkal Mail

अमृत विचार, अयोध्या : आस्था की पावन नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के विराजमान होने के बाद पूरी दुनिया से दर्शन अभिलाषी रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। मायानगरी (मुम्बई) के फिल्मी सितारे भी प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते रहते हैं। सोमवार को फिल्म जगत की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी रामनगरी पहुंची।
बता दें कि अयोध्या पहुंची फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने सबसे पहले मां सरयू की आरती की। आरती के बाद वह सीधा सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पहुंची, जहां पर उन्होंने केसरीनंदन के दर्शन किए। मंदिर परिसर में रामभक्तों के साथ ही फिल्म अभिनेत्री जयश्रीराम का उद्घोष करने लगी। हनुमानगढ़ी का दर्शन करने के बाद सोनाली कनक भवन भी गई। जहां पर विराजमान सियाराम सरकार से आशीर्वाद लिया। इस दौरान सोनाली बेंद्रे ने कहाकि अयोध्या आने का मेरा मकसद दर्शन पूजन कथा है, मेरे प्रभु राम ने बुलाया तो हम चले आए।
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कहाकि प्रभु के बुलावे पर वह उनकी नगरी में आई हैं। बताया कि सरयू मां की आरती करने पर उनका मन प्रफुल्लित हो गया। कहा कि रामनगरी की प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी बहुत अच्छी हैं। बदलती अयोध्या भी बहुत अच्छी लगी। सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी का दर्शन कर पवनपुत्र का भी आशीर्वाद लिया बहुत अच्छा लगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी को धन्यवाद भी किया।
यह भी पढ़ें-Prayagraj News : जौनपुर की अटाला मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष से मांगा जवाबी हलफनामा