ICC ने सरकारी हस्तक्षेप के कारण श्रीलंका क्रिकेट को किया निलंबित – Utkal Mail
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सरकारी हस्तक्षेप के कारण शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को निलंबित कर दिया। श्रीलंका सरकार ने विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका क्रिकेट को बर्खास्त कर दिया था। टीम विश्व कप के नौ में से सात मैच गंवा बैठी थी।
अपीलीय अदालत ने श्रीलंका क्रिकेट को बहाल कर दिया था लेकिन गुरूवार को सरकार और विपक्ष ने संसद में संयुक्त प्रस्ताव में श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन के इस्तीफे की मांग की गयी थी। इससे देश के क्रिकेट की संचालन संस्था में संकट और गहरा गया।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद बोर्ड ने आईसीसी में श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दी। ’’
बयान में कहा गया, ‘‘आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की और तय किया कि श्रीलंका क्रिकेट बतौर सदस्य अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है, विशेषकर अपने क्रिकेट मामलों को स्वायत्त रूप से संभालने की जरूरत में और यह सुनिश्चित करने में कि श्रीलंका में क्रिकेट के संचालन, नियामक और प्रबंधन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं हो। ’’ इसमें साथ ही कहा गया, ‘‘आईसीसी बोर्ड द्वारा निलंबन की शर्तों पर आने वाले समय पर फैसला किया जायेगा।
ये भी पढे़ं- मलान ने संकेत दिए, पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच हो सकता है उनका आखिरी वनडे