मनोरंजन

अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं अमिताभ बच्चन, बोले-वे बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं – Utkal Mail

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के ज्ञान-आधारित गेम शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीज़न 16’, के मंच पर बताया है कि वह दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं। केबीसी 16 ‘इंडिया चैलेंजर वीक’ के साथ फ़ॉर्मेट में रोमांचक ट्विस्ट लाया है।

इस सप्ताह, 10 प्ले-अलॉन्ग प्रतियोगियों में से, फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के टॉप दो प्रतियोगी हॉटसीट पर अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए ‘जल्दी 5 बज़र राउंड’ में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस बज़र चैलेंज का विजेता मनी ट्री पर छठे प्रश्न से शुरुआत करते हुए खेल जारी रखेगा। इंडिया चैलेंजर वीक के असाधारण प्रतियोगियों में कोलकाता निवासी उत्साही होममेकर और होम ट्यूटर रजनी बर्निवाल भी हैं। वह शो में जीतकर और इससे हासिल धनराशि का उपयोग किंडरगार्टन स्कूल खोलने के अपने सपने को पूरा करने के लिए करना चाहती हैं। 

एपिसोड के दौरान, अमिताभ बच्चन ने कहा, कंप्यूटर जी ने हमें बताया है कि आप अल्लू अर्जुन की बहुत बड़ी फैन हैं। इस पर राजनी ने जवाब दिया, सर, मैं अल्लू अर्जुन और आपकी दोनों की फैन हूं। यह सुनकर अमिताभ ने हंसते हुए कहा, मेरा नाम जोड़ने से अब कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अमिताभ बच्चन ने कहा, अल्लू अर्जुन बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं, और उन्होंने जो नाम कमाया है, वह पूरी तरह से इसके हकदार हैं। मैं भी उनका बड़ा फैन हूं। हाल ही में उनकी एक फिल्म रिलीज़ हुई है, और अयदि आपने अभी तक नहीं देखी है, तो आपको ज़रूर देखनी चाहिए। लेकिन मेरी उनसे तुलना मत कीजिए। रजनी ने ज़ोर देकर कहा कि अमिताभ और अल्लू अर्जुन में कई खूबियां एक जैसी हैं। 

इसपर अमिताभ बच्चन ने पूछा, ‘हम एक जैसे कैसे हैं?’, जिस पर रजनी ने जवाब दिया, “वैसे, आप दोनों की एन्ट्री लाजवाब हैं और आपकी स्टाइल भी काफी समान है। जब आप कॉमेडी सीन करते हैं, तो दोनों अपने कॉलर को दांतों में दबाकर अपनी आंखें झपकाते हैं। अमिताभ ने हंसते हुए कहा, “कौनसी पिक्चर में हमने ये किया है” और रजनी ने तुरंत अमर अकबर एंथोनी की ओर इशारा करते हुए कहा, आप दोनों के बीच एक और समानता है। आप दोनों की आवाज़ में एक निश्चित समृद्धि है। आपसे मिलकर मेरा सपना पूरा हो गया, अब मुझे बस अल्लू अर्जुन से मिलना है।

ये भी पढ़ें : Pushpa 2 : भारत में 1100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनीं ‘पुष्पा 2: द रूल’


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button