ऋण के पैसे से किए गए खर्च का ब्योरा राज्यपाल को दिया जाएगा: CM मान – Utkal Mail
पटियाला। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को राज्य सरकार द्वारा लिए गए ऋण में से खर्च किए गए धन का ब्योरा देगी। उन्होंने पिछली सरकारों से ऋण का विवरण नहीं मांगने के लिए राज्यपाल की आलोचना भी की।
पुरोहित ने मान सरकार से राज्य सरकार द्वारा उधार लिए गए 50,000 करोड़ रुपये के व्यय के बारे में विवरण मांगा था। मुख्यमंत्री ने 550 करोड़ रुपये के ‘सेहतमंद पंजाब’ अभियान के उद्घाटन के बाद यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंगलवार को राज्यपाल को जवाब भेजा जाएगा। मान ने कहा, ‘‘उन्होंने पूछा है कि पैसा कहां खर्च किया गया। हालांकि, उन्होंने पिछली सरकारों से कभी एक से डेढ़ लाख करोड़ रुपये के कर्ज और उसके खर्च के बारे में नहीं पूछा।’’
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का कल बस्तर दौरा, इस्पात संयंत्र का करेंगे लोकार्पण