Bhabhi Joke: पड़ोसी भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं, फिर जो हुआ जानकर नहीं रुकेंगे हसी के ठहाके, पढ़े मजेदार चुटकुले – Utkal Mail

Bhabhi Joke: पड़ोसी भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं, फिर जो हुआ जानकर नहीं रुकेंगे हसी के ठहाके, पढ़े मजेदार चुटकुले जीवन में हसना सेहत के लिए काफी जरुरी होता है पर किसी के पास इतना समय नहीं होता की वो फुर्सद से बैठ कर गप्पे लड़ाये पर हम आपकी सेहत का ध्यान रखते हुए आपके लिए ले आये है शानदार मजेदार चुटकुले जिसे पढ़ते ही खुल जायेगे आपके हसी के ठहाके तो आईये शुरू करते है हसने और हसाने का सिलसिला…
Bhabhi Joke: पड़ोसी भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं, फिर जो हुआ जानकर नहीं रुकेंगे हसी के ठहाके, पढ़े मजेदार चुटकुले
यह भी पढ़े : – TATA के चारों खाने चित्त करने धाकड़ लुक में आयी न्यू Mahindra Bolero, जाने स्टैंडर्ड फीचर्स और शक्तिशाली इंजन
पड़ोसी- भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं।
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है वह गार्डन में हैं।
पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो।
भाभी- खोदकर देखा।
पड़ोसी बेहोश

यह भी पढ़े : – Optical Illusion: खुद को समझते हो स्मार्ट और जीनियस तो खोज दिखाओ तस्वीर में कितने टाइगर है छिपे, 99% लोग ढूंढने में हुए फेल…
टीचर- बताओ मंकी को हिंदी में क्या बोलते हैं?
स्टूडेंट- बंदर
टीचर- किताब से देख कर बोला है न?
स्टूडेंट- नहीं, मैंने तो आपको देख कर बोला।

भाभी जी– भैया, ये वाला आम लंगड़ा है क्या?
ठेलेवाला- हां भाभी
भाभी जी- मैं कैसे मानूं सब तो एक जैसे ही दिखते हैं।
ठेलेवाला-भाभी जी लंगड़ा है तभी तो ठेले पर
बैठाकर घुमा रहा हूं।
ठेलेवाले की बात सुनकर भाभी जी हैरान रह गई।

टीचर- चल बता…4 और 4 कितने होते हैं?
पप्पू- 10 होते हैं.
टीचर- 8 होते हैं… नालायक
पप्पू- हम दिलदार घर से हैं….2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं।
फिर टीचर ने उसकी पिटाई करते हुए उसकी सारी दिलदारी निकाल दी।