धर्म

Prayagraj News : महाकुंभ पहुंचीं मैरीकॉम, बोलीं- मुख्यमंत्री योगी ने खिलाड़ियों के लिए बनाया बेहतरीन माहौल – Utkal Mail

Prayagraj, Amrit Vichar : क्रीड़ा भारती और टीवाईसी द्वारा आयोजित ‘खेल महाकुंभ’ के सातवें दिन बुधवार को ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरीकॉम भी शामिल हुईं। खेल संवाद संगम के संवाद सत्र में चर्चा करते हुये पूर्व राज्यसभा सदस्य और कई बार विश्व विजेता रहीं महिला मुक्केबाज मैरीकॉम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों को बहुत समर्थन दिया है, अब पदक लाने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों की है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मैरीकॉम ने कहा, “मैं बचपन में हर खेल खेलती थी, तब मुझे मुक्केबाजी के बारे में पता ही नहीं था। अभाव में बचपन बीता, सिर्फ चावल खाकर बचपन बीता, लेकिन खेल के प्रति जुनून जारी रहा।” उन्होंने कहा, “ मुक्केबाजी का अभ्यास बाद में जब शुरू हुआ तो ठान लिया कि शीर्ष तक जाना है। युवा खिलाड़ियों से भी कहना चाहती हूं कि जो भी करो बस एक जगह ध्यान केंद्रित करके पूरा मन लगाकर काम करो, अपने मन को मजबूत रखो, अनुशासन में रहो और जुनून जिंदा रखो, जीत तुम्हारी होगी।

उन्होंने कहा, “क्रिकेट की तरह बाकी खेलों को भी लोकप्रियता मिलनी चाहिए। 30 से ज्यादा देशों के साथ खेल कर मैं विश्व चैंपियन रही, उसके बाद भी महिला मुक्केबाजी को इतनी बड़ी पहचान नहीं मिल पाई, इसका मलाल है।  मैरीकॉम ने कहा , “शादी और बच्चे होने के बाद मैं सिर्फ और बेहतर करने की सोच तथा पदक की भूख की वजह से वापस और मजबूती के साथ मुक्केबाजी में आई।” बृहस्पतिवार को प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश यादव कार्यक्रम का समापन करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में ओडिशा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुकांता कुमार पाणिग्रहि और पतंजलि के संपर्क प्रमुख बजरंग देव जी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद के मामले की सुनवाई 5 मार्च को सुनिश्चित


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button