Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी को झटका, SP उम्मीदवार का नामांकन रद्द…अखिलेश ने कही ये बात – Utkal Mail

भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस बीच लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभी सीट से समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जहां सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन फॉर्म रिटर्निंग ऑफिसर ने जांच के बाद खारिज कर दिया। बता दें कि कांग्रेस ने सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत ये सीट सपा के लिए छोड़ दी थी। समाजवादी पार्टी ने खजुराहो लोकसभा सीट से मीरा यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था।
ये रही वजह
जानकारी के अनुसार पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मीरा यादव का नामांकन पत्र खारिज कर दिया है, क्योंकि उन्होंने ‘बी फॉर्म’ पर हस्ताक्षर नहीं किए थे और 2023 विधानसभा चुनाव मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति संलग्न करने में भी वह असफल रही थीं।
खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों। ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा। जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 5, 2024
नामांकन रद्द पर अखिलेश यादव ने जाहिर की नाराजगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस बाबत नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों। ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा। जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साजिश रचते होंगे।’
ये भी पढ़ें- SC ने यूपी मदरसा एक्ट रद्द करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, 30 जून तक जवाब देने को कहा