खेल

IPL 2025: पंजाब को मिली पहली जीत, गुजरात को 11 रनों से हराया, श्रेयस अय्यर रहे 'मैन ऑफ द मैच' – Utkal Mail

खेल। मंगलवार को आईपीएल 2025 का पांचवा मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला गया। रोचक मुकाबले में पंजाब की टीम ने गुजरात को 11 रनों से हरा दिया। पंजाब की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 97 रन की पारी खेली। 42 गेंद की इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 9 छक्के और पांच चौके लगाए।

पंजाब की तरफ से ओपनिंग में उतरे प्रियांश आर्य ने 23 गेंद में 47 रन बनाए। वहीं अंत में शशांक सिंह ने 16 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर टीम के स्कोर को 5 विकेट पर 243 रनों तक पहुंचा दिया। गुजरात की तरफ से साईं किशोर ने चार ओवरों में 30 रन देकर तीन विकेट झटके। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी। गुजरात की तरफ से ओपनिंग में उतरे साईं सुदर्शन ने सर्वाधिक 74 रनों का योगदान दिया। वही जोस बटलर ने भी 33 गेंद में 54 रन बनाए। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद गुजरात की टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 27 रन बनाने थे।

लेकिन गुजरात की टीम ने आखिरी ओवर में दो विकेट गवा दिए और 15 रन ही बना सकी। इस तरह पंजाब की टीम 11 रनों से जीत गई। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ पंजाब की टीम दो अंकों के साथ खाता खोलते हुए अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button