Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना में BRS को झटका, विधायक कादियाम श्रीहरि बेटी काव्या के साथ कांग्रेस में शामिल – Utkal Mail

हैदराबाद। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक एवं पूर्व मंत्री कादियाम श्रीहरि ने अपनी बेटी कादियाम काव्या के साथ कांग्रेस में शामिल होकर बीआरएस पार्टी को एक बड़ा झटका दिया। सुश्री काव्या ने हाल ही में बीआरएस के लोकसभा उम्मीदवार के रूप में नाम वापस ले लिया था।
पिता-पुत्री जुबली हिल्स स्थित मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और कांग्रेस प्रभारी दीपा दासमुंशी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये, जहां अंगवस्त्र भेंट कर उनका पार्टी में स्वागत किया गया। श्रीहरि ने अपनी बेटी के उस पार्टी से चुनाव लड़ने के प्रति अपनी अनिच्छा व्यक्त की, जिसे हारी हुई मान लिया गया है और जिसके कारण उन्होंने पार्टी बदलने का निर्णय लिया।
स्टेशन घनपुर निर्वाचन क्षेत्र के नेताओं के साथ शनिवार को हुई एक बैठक में उनके कांग्रेस में शामिल होने के फैसले को भारी समर्थन मिला, जिसमें अटकलें लगाई गईं कि सुश्री काव्या वारंगल से चुनाव लड़ सकती हैं। इससे संभावित रूप से सरकार के भीतर श्रीहरि की स्थिति अनुकूल हो सकती है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने मेरठ में फूंका चुनावी बिगुल, कहा- 2024 का चुनाव विकसित भारत के लिए