भारत
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश
बोकारो -जिले में *राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आगामी 17 अक्टूबर* से शुरू होगा। इसको लेकर सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में *उपायुक्त कुलदीप चौधरी* की अध्यक्षता में हुई। मौके पर *उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. व अन्य पदाधिकारी* उपस्थित थे। बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस बार का लक्ष्य लगभग 09,80,928 है। *एक वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों के बीच दवा सेवन कराया* जाएगा। समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से यह कार्यक्रम सफल होगा। जिले के स्कूलों/आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजन होगा।
बैठक में *उपायुक्त कुलदीप चौधरी* ने कहा कि सभी प्रखंड कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स (बीएलटीएफ) की बैठक करें। बीएलटीएफ की बैठक में जेएसएलपीएस के बीपीएम को भी शामिल करने को कहा। साथ ही यह एसेसमेंट करने को कहा कि कहा सहिया/सेविका/मानव बल की संख्या आवश्यकता के अनुरूप नहीं है,इसकी समीक्षा कर प्लान तैयार करने को कहा।
उपायुक्त ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सहिया – सेविका आदि को प्रशिक्षण के लिए कैलेंडर तैयार कर ससमय प्रशिक्षण संपन्न कराने को कहा। उन्होंने इसके लिए सभी प्रखंडों को माइक्रो प्लान तैयार करने को कहा। मौके पर उपस्थित *अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत* ने जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
बैठक में *चिकित्सा पदाधिकारी ने कृमि मुक्ति कार्यक्रम संचालन के पीछे का उद्देश्य, इसके लक्षण, दुष्प्रभाव, बचाव एवं दवा के खुराक के संबंध में विस्तार* से बताया।
बैठक में *जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्यबाला सिन्हा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. रेणु भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ), महिला प्रवेक्षिका* सहित अन्य उपस्थित थे।