भारत

सुवर्णदीप के नूआखाई संस्करण की ओर से प्रतिभा सम्मान प्रदान

बरगढ़- नियमित रूप से प्रकाशित होने वाली “युगोपयोग सुवर्णदीप” पत्रिका के नुआखाई विशेष अंक के विमोचन के साथ ही स्थानीय बापूजी स्वतंत्र स्कूल में नुआंखाई लेख के 30 सारस्वत लेखकों को सम्मानित किया गया है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कल्याणी दाश
ने मुख्य अतिथि के रूप मेंयोगदान कर पत्रिका के नुआंखाई अंक पर प्रकाश डाला। देवगढ़ कंडोल नवोदय स्कूल के शिक्षाविद् ऐवं साहित्यकार नित्यानंद मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित उक्त सभा में पत्रिका के संपादक प्रदीप भानु महांति ने उक्त कार्यक्रम के उद्देश्य पर रोशनी डाली वहीं सह-संपादक नवकृष्ण मिश्र ने संपादकीय विवरण पठन किया। साहित्यकार किरण मिश्र ने अतिथि परिचय प्रदान किया एवं बापूजी स्वतंत्र विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत संगीत पेश किया। फिल्म अभिनेत्री एवं साहित्यकार ड.तपस्विनी गुरु  मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रह कर। नूआखाई को मनाने कि विशेषता एवं सुवर्णदीप की नूआखाई के विशेष संस्करण के प्रकाशन और प्रतिभाओं को पुरस्कृत करने पर अपना अभिभाषण दिया। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार अरविंद गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम में बापूजी विशेष विद्यालय एवं गोविंदपाली स्कूल के छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। आज़ादी का अमृत महोत्सव विषय पर चित्राकंन करने वाले बाल प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र दिए गए। उक्त सभा प्रारंभ में बापूजी स्वतंत्र विद्यालय के प्रधानाचार्य अभय प्रधान ने अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया एवं अन्यतम प्रधान शिक्षक किशोर कुमार साहू ने धन्यवाद अर्पण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button