बीएसएल के सीएसआर विभाग द्वारा पौधा वितरण किया गया
बोकारो -बोकारो शहर एवं इसके आस-पास के परिक्षेत्रीय गांवों में पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से बोकारो स्टील प्लांट द्वारा समय-समय पर सीएसआर एवं अन्य विभागों की मदद से पौधरोपण तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस कड़ी में बीएसएल के सीएसआर विभाग द्वारा 13 सितम्बर को नरकारा गावं में पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नरकारा गाँव के ग्रामीणों के बीच सीएसआर के संजीव कुमार सिंह द्वारा छायादार, फलदार पौधे एवं ट्री-गार्ड के साथ-साथ पौधों का वितरण किया गया.
उल्लेखनीय है कि बीएसएल के सीएसआर विभाग द्वारा पौधा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत विगत 31 अगस्त को रानीपोखर पंचायत से की गयी थी. इसके तहत अब तक चिताही, करहरिया, रितुडीह, बांसगोड़ा-पूर्वी, बांसगोड़ा-पश्चिमी, उकरीद, नरकरा और माराफारी पंचायतों में अब तक पौधे और ट्री गार्ड वितरित किये जा चुके हैं.
पौधा वितरण कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक(सीएसआर) अशोक कुमार, संजीव कुमार सिंह, गौरव रंजन एवं समस्त सीएसआर विभाग की टीम का अहम् योगदान रहा.