दिया छत्तीसगढ़ का 1675वां डिवाइन वर्कशॉप अम्बिकापुर में सम्पन्न
अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा दिव्य भारत युवा संघ (दीया) छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन दिनांक 11 सितंबर 2022 दिन रविवार को गायत्री शक्ति पीठ अम्बिकापुर में एक दिवसीय डिवाइन वर्कशॉप कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के 11 जिलों से 500 से अधिक युवाओ ने भाग लिया। कार्यशाला में उपजोन प्रमुख श्री एस. जे. द्विवेदी एवं 11 जिलों के जिला समन्वयक उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन गायत्री शक्तिपीठ अम्बिकापुर की श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी के द्वारा किया गया। कार्यशाला में दिया छत्तीसगढ़ के प्रांतीय संयोजक डॉ पी एल साव जी ने युवा कौन? विषय पर अपने वक्तव्य दिए। डॉ योगेंद्र कुमार के द्वारा युवाओ के दायित्व व रचनात्मक आंदोलन पर प्रकाश डाला गया। इंजीनियर युगल किशोर ने युवाओ को प्रेक्टिकल के माध्यम से व्यक्तित्व परिष्कार के तरीके बताये | अंबिकापुर के दो दिवसीय प्रवास के दुसरे दिन 12 सितंबर 2022 को 4 कॉलेजों में डिवाइन वर्कशॉप के माध्यम से युवाओ को युवा होने का बोध कराया गया एवं अपने व्यक्तित्व को निखारने के टिप्स दिए। दूसरे दिन शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सूरजपुर, बीएड कॉलेज अम्बिकापुर, संरस्वती महाविद्यालय एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) अंबिकापुर में वर्कशॉप आयोजित किया गया। प्रमुख वक्ता डॉ पी. एल. साव ने युवाओं को साधना, स्वाध्याय, स्वावलंबन और सेवा का पाठ पढाया | डॉ योगेंद्र कुमार ने युवाओं के दायित्व का बोध करते हुए जीवन में विद्या का महत्त्व बताया | श्रीमती अनीता साव ने नारी सशक्तिकरण विषय पर संबोधित किया एवं इंजीनियर युगल किशोर और इंजीनियर सौरभकान्त ने व्यक्तित्व विकास एवं परिष्कार विषयों पर अपने वक्तव्य दिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिया ग्रुप पेंड्रा से श्री ओम प्रकाश बलभद्रे एवं अम्बिकापुर गायत्री शक्तिपीठ के श्रीमती शशि सिंह, श्रीमती लक्ष्मी सिंह, श्रीमती अमृता जयसवाल, श्रीमती वीणा गुप्ता, विनीत द्विवेदी, दीपक जायसवाल, शिवम, राकेश सौरभ एवं समस्त गायत्री परिवार के कार्यकर्ता भाई बहनों का सराहनीय योगदान रहा ।