भारत
बलांगीर रॉयल ग्रीन अपार्टमेन्ट परिवार ने मनाया डांडिया महोत्सव
बलांगीर रॉयल ग्रीन अपार्टमेन्ट परिवार ने मनाया डांडिया महोत्सव
बलांगीर : रॉयल ग्रीन अपार्टमेन्ट पैलेसलाइन में नवरात्र महोत्सव को मेट्रोपोलिटन शहरों की तर्ज पर मनाया अब बलांगीर में अपार्टमेन्ट और फ्लैट कल्चर तेजी से बढ़ रहा है। लोग अपनी फ्लैट्स में रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कल्चर बदलने के साथ-साथ त्योहार मनाने के तरीके भी पहले से काफी जुदा हो चुके हैं। शहर के तमाम अपार्टमेन्ट और फ्लैट में अलग-अलग तरह से नवरात्र और दशहरा की तैयारियां चल रही हैं। रॉयल ग्रीन में सभी मिलजुलकर मनाते हैं धार्मिक महोत्सव और अपार्टमेन्ट में इस साल नवरात्र में डांडिया महोत्सव कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। मिलकर खुशियां मनाने का लोगों से जुड़ने का अवसर भारतीय त्यौहारों का असली स्वरूप ही है आपसी मेलजोल। लेकिन हमारे जीवन में हुई वर्चुअल वर्ल्ड की एंट्री ने इसपर भी बुरा असर डाला है। ऊपर से कोरोना महामारी के आने के बाद तो घरों में बंद रहना मजबूरी ही हो गई थी। कोरोना के दौरान जिस चीज को लोगों ने सबसे ज्यादा मिस किया वह यही है। एक-दूसरे से मिलना-जुलना, खुशियां बांटना और गप्पें मारना, गरबे इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं। इस अवसर पर मित्र, रिश्तेदार, परिवार सभी एकजुट हो उत्सव मनाते हैं। खासतौर पर वर्तमान स्थितियों में जब हमारा ज्यादातर समय मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट या कम्प्यूटर की स्क्रीन पर गुजरता है, गरबे के बहाने हमें अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका भी मिलता है और साथ मिलकर त्यौहार का आनंद उठाने का भी। अपार्टमेन्ट में बने परिसर में किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सथपथी , सचिव बक्शी बाबू और कोषाध्यक्ष विजय गोयल और उनकी टीम और अपार्टमेन्ट के सभी सदस्यों का सम्पूर्ण सहयोग से हुआ। कार्यकारिणी सदस्य इंजिनियर मनोज जैन ने मिडिया को जानकारी दी की अपार्टमेंट में में 75 से ज्यादा परिवार रहते हैं। यहां रहने वाले लोग आपस में एक दूसरे का सुख दुख बाटते हैं, सभी धार्मिक महोत्सव और त्योहार एक साथ मिलजुलकर मनाते हैं।
Attachments area