Honor X50 GT और Honor 90 GT स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, 24GB रैम के साथ कई तगड़े फीचर्स, देखें सभी डिटेल – Utkal Mail
Honor X50 GT और Honor 90 GT फोन जल्द ही चीन में लॉन्च होंगे और कंपनी ने फोन के टीज़र भी साझा करना शुरू कर दिया है। दोनों ही फोन्स को कंपनी दमदार गेमिंग फीचर्स के साथ मार्केट में उतार सकती है। Honor X50 GT, हॉनर X40 GT के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा, जो अक्टूबर 2022 में चीन में शुरू हुआ था, जबकि Honor 90 GT, Honor 80 GT का उत्तराधिकारी होगा। अब, डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा Honor X50 GT और Honor 90 GT के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है। आइये इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े – Realme C67 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा, तगड़े फीचर्स के साथ Realme का सबसे पतला फोन, कीमत 15,000 से भी कम

24GB की तगड़ी रैम
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, आगामी Honor X50 GT और Honor 90 GT को 24GB रैम के साथ लॉन्च होने वाले पहले Honor फोन होंगे। अगर ऐसा होता है तो यह ऑनर का पहला ऐसा फोन होगा जिसमें यूजर्स को 24GB की तगड़ी रैम मिलने वाली है। हालांकि एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी इनमें 32GB की रैम भी दे सकती है।


यह भी पढ़े – Huawei Enjoy P70 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP का कैमरा और भी कई शानदार फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी
दोनों फ़ोन में मिलेगा Snapdragon प्रोसेसर
मिली खबर के मुताबिक़ Honor X50 GT और Honor 90 GT क्रमशः स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 और स्नैपड्रैगन 888 चिप्स से लैस होंगे। ऑनर 90 GT में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। कंपनी इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है, जो संभवतः 90W तक वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।


लाजवाब कैमरा क्वालिटी
फोटोग्राफी के लिए इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का जबकि सेकंडरी कैमरा 12MP का होगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी हैंडसेट के फ्रंट पैनल पर 50 MP का कैमरा दे सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित कंपनी के मैजिक OS 7.2 पर चलेगा।