IIFL Finance बनी दूसरी सबसे बड़ी स्वर्ण ऋण NBFC – Utkal Mail
नई दिल्ली। आईआईएफएल फाइनेंस देश की दूसरी सबसे बड़ी स्वर्ण ऋण गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) बन गई है। इसने स्वर्ण ऋण पोर्टफोलियो में मणप्पुरम फाइनेंस को पीछे छोड़ दिया है।
आईआईएफएल फाइनेंस के स्वर्ण ऋण (गोल्ड लोन) पोर्टफोलियो ने 23,690 करोड़ रुपये के एयूएम (प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां) को पार कर लिया है। मणप्पुरम फाइनेंस का स्वर्ण ऋण एयूएम 20,809 करोड़ रुपये है। आईआईएफएल फाइनेंस के स्वर्ण ऋण कारोबार के प्रमुख सौरभ कुमार ने कहा, ‘‘इससे एयूएम के लिहाज से कंपनी की दूसरे सबसे बड़े स्वर्ण ऋण प्रदाता के रूप में स्थिति और मजबूत हुई है।
’’ इस बाजार में सबसे आगे मुथूट फाइनेंस है। इसका स्वर्ण ऋण एयूएम सितंबर, 2023 तक 66,089 करोड़ रुपये था।
ये भी पढे़ं- वीर दास ने सर्वश्रेष्ठ हास्य सीरीज के लिए पहला एम्मी पुरस्कार जीता, सम्मान देश को किया समर्पित