Jio Plan: अब अपनी मर्जी से चुनें अपना नबंर, जियो लेकर आया है धमाकेदार स्कीम – Utkal Mail
लखनऊ, अमृत विचारः रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार स्कीम लेकर आया है। इस नई स्कीम के जरिए अब यूजर अपना मनपसंद नंबर चुन सकते हैं और उसे अपना मोबाइल नंबर बना सकते हैं।
जियो च्वॉइस नंबर स्कीम के जरिए यूजर सिर्फ 499 रुपए देकर अपना नंबर चुन सकते हैं। इस स्कीम में यूजर को अपने मोबाइल नंबर के आखिरी के 4 से 6 अंक चुनने का मौका दिया जाएगा। अगर यूजर ने जिस नंबर को चुना है वह कहीं उपलब्ध नहीं है तो जियो यूजर को पिनकोड के आधार पर अन्य नंबरों का ऑप्शन भी दिया जाएगा।
क्या है पूरा प्लान
रिलायंस जियो की यह नई स्कीम जियो प्लस पोस्टपेड यूजर्स के लिए लाई गई है। जिसमें यूजर्स को इस स्कीम के साथ नया सिम कार्ड दिया जाएगा। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को जियो सेल्फ केयक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां अपना जियो पोस्टपेड प्लस नंबर डालना होगा। फिर OTP डालकर नंबर को वेरिफाई करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा, जहां आप अपने पसंदीदा 4 से 6 अंक, नाम और पिन कोड दर्ज कर सकते हैं।
इसके बाद आपको आपके पिन कोड के हिसाब से फोन नंबर दिखाई देंगे। यहां आप अपनी पसंदीदा नंबर को चुनकर और उसका पेमेंट करके नया सिम कार्ड ले सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स माई जियो ऐप की मदद से इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। स्मार्टफोन पर माई जियो ऐप डाउनलोड करें और ऐप रजिस्टर करें। इसके बाद ऐप पर “चुना हुआ नंबर” ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर अपना नाम, पिन कोड और पसंदीदा के आखिरी के 4-6 अंक डालें।
प्रीमियम यूजर्स को फायदा
रिलायंस जियो के इस स्कीम से प्रीमियम यूजर्स को काफी फायदा मिलने वाला है। इसकी वजह से यूजर्स अपना मनपसंद नंबर आसानी से सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए पहले रिटेलर्स मनमुताबिक पैसे ले लेते थे पर अब 499 रुपये में यूजर्स इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे। प्रीमियम के साथ ही अन्य यूजर्स को भी लाभ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेः Shekhar Hospital पर आज चलेगा बुलडोजर, कार्रवाई के लिए पुलिस फोर्स का इंतजार