टेक्नोलॉजी

WhatsApp New Feature: चैट करने में अब आएगा दुगना मना, WhatsApp का नया फीचर ऐसे करेगा काम, कस्टमाइ होगी चैट – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचारः दुनिया का तीसरा सबसे ट्रेंडिंग एप व्हाट्सऐप अब यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है। जी हां इसके यूज से व्हाट्सऐप पर चैट करने का अनुभव पूरी तरह बदल जाएगा। हम बात कर रहे हैं व्हाट्सऐप के कस्टमाइजेबल चैट थीम फीचर की जो जल्द ही रोल आउट होने वाला है। इस फीचर से हर चैट पर नया एक्सपीरिएंस मिलेगा। इसे जल्द ही व्हाट्सऐप अपने Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च करेगा। 

वॉट्सऐप के नए फीचर्स की अप टू डेट जानकारी रखने वाली WABetainfo वेबसाइट के अनुसार, नए फीचर का उद्देश्य विजुअल इंटरफोस पर अधिक कंट्रोल प्रदान करना है। इससे यूजर्स को चैट बबल्स के लिए अपने पसंदीदा रंग चुनने का मौका दिया जाएगा।

बीटा वर्जन में लॉन्च हो चुका फीचर
इस फीचर को लॉन्ज करके पहले देखा जा चुका है। इसे सबसे पहले लिए WhatsApp बीटा में iOS वर्जन 24.11.10.70 में और बाद में Android वर्जन 2.24.17.19 के लिए WhatsApp बीटा में शेयर करके देखा गया था। यूजर्स द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चल है कि वॉट्सऐप एक नए सेक्शन की टेस्टिंग कर रहा है, जहां पर यूजर अपनी डिफ़ॉल्ट चैट थीम चुन सकते हैं। हालांकि अभी भी यह फीचर विकसित हो रहा है। इसी वजह से इसका प्रीव्यू उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में कम से कम 10 चैट थीम उपलब्ध कराई जा सकती हैं।
 
चैट थीम फीचर कैसे करेगा काम?
वॉट्सऐप में यूजर्स हमेशा से ही अपना चैट बैकग्राउंड बदलते थे। जिसमें वे कोई भी वॉलपेपर लगा सकते थे, लेकिन उसमें टेक्स्ट बबल के रंग बदले नहीं जा सकते थे। यह नया फीचर अभी तक इंस्टाग्राम, मैसेंजन और स्नैपचैट जैसे अन्य मेटा ऐप में पहले से ही उपलब्ध है। नए अपडेट के साथ यूजर्स को एक नया डिफॉल्ट चैट थीम चुनने से वॉलपेपर और बबल के कलर दोनों अपने आप ही मैच हो जाएंगे।

यह भी पढ़ेः BSNL Low Cost Plan: इस प्लान से डेली मिलेगा 2GB हाई स्पीड इंटरनेट, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के लिए हो सकती है मुसीबत


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button