तेलंगाना में भारी बारिश, बाढ़ से 29 लोगों की मौत, मुख्य सचिव ने जारी किये निर्देश – Utkal Mail
हैदराबाद। तेलंगाना में हाल में हुई भारी बारिश और बाढ़ में 29 लोगों की मौत हो गई। राज्य की एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रदेश सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने बताया कि 31 अगस्त से तीन सितंबर के बीच दर्ज की गई वर्षा के आधार पर राज्य के 33 में से 29 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों को राहत कार्य के लिए तीन-तीन करोड़ रुपये जारी किए जा रहे हैं। जिलाधिकारियों के साथ टेलीकांफ्रेंस में शांति कुमारी ने उन्हें भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान पर सोमवार दोपहर से पहले विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा। मुख्य सचिव ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के परिजनों को अनुग्रह राशि दी जाएगी और जिलाधिकारियों से उन 29 लोगों का ब्यौरा भेजने को कहा गया है, जिनकी जान चली गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी सोमवार को राहत और पुनर्वास उपायों पर विचार-विमर्श के लिए एक बैठक करेंगे। राज्य सरकार ने प्रारंभिक अनुमान के अनुसार बारिश और बाढ़ से 5,438 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अंदेशा जताया है।
जम्मू-कश्मीर चुनाव: अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा- NDA की सरकार आतंकवाद को फिर से सिर नहीं उठाने देगी