बिज़नेस

Adani Green Energy के शेयर की कीमत में 9% की बढ़ोतरी – Utkal Mail

नई दिल्ली। अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर सोमवार को सुबह के कारोबार में करीब नौ प्रतिशत चढ़ा। बीएसई पर सूचीबद्ध अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर नौ प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,445 रुपये पर पहुंच गया। अदाणी पोर्ट्स का शेयर दो प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स का 1.33 प्रतिशत, एसीसी का एक प्रतिशत चढ़ा।

वहीं अदाणी टोटल गैस का शेयर 4.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 774.45 रुपये पर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 4.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 805.60 रुपये पर, अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.38 प्रतिशत लुढ़क कर 2,428.20 रुपये और अदाणी पावर का शेयर 1.45 प्रतिशत फिसलकर 546.50 रुपये पर आ गया। 

इससे पहले अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अमेरिका में हाल ही में लगे आरोपों और अभियोग का जवाब देते हुए शनिवार को कहा था कि समूह सभी नियमों के अनुपालन को लेकर प्रतिबद्ध है और ‘‘हर हमला समूह को मजबूत बनाता है।’’ अमेरिका के न्याय मंत्रालय और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) ने न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले की अमेरिकी जिला अदालत में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के प्रमुख पदाधिकारियों गौतम अदाणी, सागर अदाणी तथा विनीत जैन के खिलाफ 20 नवंबर 2024 को क्रमशः अभियोग जारी किया और एक दीवानी शिकायत की थी। 

एजीईएल पर आरोप है कि सौर ऊर्जा बिक्री ठेका हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी गई, जिससे कंपनी को 20 वर्ष की अवधि में दो अरब अमेरिकी डॉलर का लाभ हो सकता था। 
कंपनी ने कहा कि एजीईएल के तीन अधिकारियों पर केवल प्रतिभूति धोखाधड़ी की साजिश, वायर धोखाधड़ी की साजिश और प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। आम तौर पर ऐसे आरोपों के लिए दंड रिश्वतखोरी की तुलना में कम गंभीर होते हैं। अदाणी समूह ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह अपने बचाव के लिए हर संभव कानूनी रास्ता अपनाएगा।

यह भी पढ़ें:-Parliament Sessions: अदाणी सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष का राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

 

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button