विदेश

Brazil Plane Crash : विमान दुर्घटनाग्रस्त में 10 लोगों की मौत, इमारत की चिमनी से टकराकर दुकान पर गिरा…राष्ट्रपति Luiz Inácio ने जताया दुख – Utkal Mail

ब्रासीलिया। ब्राजील के दक्षिणी शहर ग्रामाडो के शहरी केंद्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और 17 से अधिक लोग घायल हो गए। सीएनएन ने नेशनल सिविल डिफेंस के सूत्रों के हवाले से सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना रविवार सुबह विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हुई। विमान एक इमारत की चिमनी से टकराया, फिर एक आवास से और अंत में एक फर्नीचर की दुकान से जा टकराया। विमान में सवार 10 लोगों की मौत हो गयी और रियो ग्रांडे डो सुल में लगी आग में 17 लोग घायल और बीमार हो गये। 

सार्वजनिक सुरक्षा विभाग की रिपोर्टों के अनुसार, अधिकतर लोग दुर्घटना के दौरान लगी आग से निकलने वाले धुएं के कारण बीमार हो गये। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने बताया कि विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई और मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। अधिकारी इस त्रासदी के कारणों की जांच कर रहे हैं। 

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने ‘एक्स’ पर पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वायु सेना दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है, और संघीय सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति को जल्द से जल्द स्पष्ट करने के लिए काम कर रही है।” 

जापान के हवाई अड्डे ने ड्रोन अलर्ट के कारण अपना रनवे बंद किया 
टोक्यो। जापान के यामागुची प्रान्त में इवाकुनी हवाई अड्डे ने रविवार को अपने हवाई क्षेत्र में कई ड्रोन के संभावित प्रवेश की सूचना के कारण अपना रनवे अस्थायी रूप से बंद कर दिया। इस हवाई अड्डे का उपयोग नागरिक और अमेरिकी सैन्य विमान करते हैं। एनएचके प्रसारक ने यह जानकारी दी। चैनल ने बताया कि स्थानीय समयानुसार कल शाम लगभग सात बजे जापानी परिवहन मंत्रालय को सूचना मिली कि इवाकुनी हवाई अड्डे के हवाई क्षेत्र में कई ड्रोन प्रवेश कर गए हैं। लगभग एक घंटे बाद विमान संचालन फिर से शुरू हुआ। घटना के परिणामस्वरूप, टोक्यो से एक उड़ान को उतरने और ईंधन भरने के लिए हिरोशिमा हवाई अड्डे पर फिर से भेजना पड़ा। यह लगभग तीन घंटे की देरी से इवाकुनी में उतरा। कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या ड्रोन वास्तव में हवाई अड्डे के क्षेत्र में उड़े थे। 

ये भी पढे़ं : बांग्लादेश अवामी लीग के 167 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोर्ट में किया सरेंडर, 42 को मिली जमानत


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button