भारत

'रक्सौल हवाईअड्डे के लिए नहीं होगी जमीन की कमी, लाल बकेया नदी पर बनेगा पुल', CM नीतीश ने की घोषणा  – Utkal Mail

पटना/मोतिहारी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में निर्माणाधीन हवाईअड्डे के लिए जमीन की कमी नहीं होने देने और लाल बकेया नदी पर पुल का निर्माण कराने के साथ ही कई घोषणाएं की तथा जिले को कुल 201.12 करोड़ रुपये की 104 विकास योजनाओं की सौगात दी। 

नीतीश कुमार ने मंगवार को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया के सुन्दरापुर ग्राम में विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद जिले के लिये 114.82 करोड़ रुपये की 62 योजनाओं का उद्घाटन और 86.30 करोड़ रुपये की 42 योजनाओं का शिलान्यास किया यानी कुल 201.12 करोड़ रुपये की 104 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार रक्सौल हवाईअड्डा के विकास का काम कर रही है। इसका और विस्तार होना चाहिए। इसके लिए जितनी भी जमीन की आवश्यकता होगी राज्य सरकार उसे उपलब्ध कराएगी। 

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि लालबकेया नदी पर बलु‌मा गुमाबारी के सामने आरसीसी पुल का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा, “आज यात्रा के दौरान मुझे मजुराहा जाने का मौका मिला। वहां पर घनौती नदी पर पुल बनाने की बात लोगों ने कही है। मुझे स्थल भ्रमण से स्पष्ट दिखा है कि यदि वहां पुल बनाया जाता है तो लोगों को कोटवा जाने में सुविधा होगी। मैंने पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि मोतिहारी शहर को सीधे कोटवा से जोड़ने के लिए धनौती नदी पर पुल का निर्माण करायें।” 

कुमार ने कहा कि अरेराज में सामेश्वरनाथ मंदिर अवस्थित है जो पौराणिक महत्व का है। मुझे भी मंदिर जाने का अवसर मिला है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं जिनके लिए मंदिर परिसर में और सुविधाओं की आवश्यकता है तथा आने का रास्ता भी संकरा है। मैंने पर्यटन विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि मंदिर परिसर का विकास एवं मंदिर पहुंचने के लिए सुगम सम्पर्क पथ का निर्माण शीघ्र करायें। 

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस के आरोप किए खारिज 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button