ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ लगाने के ऐलान से घबराया बाजार, सेंसेक्स इतने अंक लुढ़का – Utkal Mail

मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ लगाने के प्रस्ताव से घबराए निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा भारी बिकवाली से आज शेयर बजार लगातार आठवें दिन लुढ़क गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 199.76 अंक लुढ़ककर 75,939.21 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 102.15 अंक की गिरावट लेकर 22,929.25 अंक पर बंद हुआ।
हालांकि दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 2.59 प्रतिशत कमजोर रहकर 39,731.79 अंक और स्मॉलकैप 3.24 प्रतिशत का गोता लगाकर 45,411.25 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4083 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3320 में बिकवाली जबकि 681 में लिवाली हुई वहीं 82 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 41 कंपनियों में गिरावट जबकि अन्य नौ में तेजी रही।
विश्लेषकों के अनुसार, दोनों मानक सूचकांकों में शुक्रवार को गिरावट जारी रही और सभी 20 प्रमुख सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। निवेशकों की चिंता का प्रमुख कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा प्रस्तावित पारस्परिक टैरिफ का संभावित प्रभाव था, जिससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई। वैश्विक व्यापार तनाव और आर्थिक नीतियों को लेकर निवेशकों की सतर्कता के चलते बाजार में नकारात्मक रुझान देखा गया, जिससे अधिकांश सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई।
इस दौरान कमोडिटीज 2.25, सीडी 1.88, ऊर्जा 1.50, एफएमसीजी 0.44, वित्तीय सेवाएं 0.92, हेल्थकेयर 2.77, इंडस्ट्रियल्स 3.03, आईटी 0.07, दूरसंचार 2.04, यूटिलिटीज 2.52, ऑटो 1.41, बैंकिंग 0.52, कैपिटल गुड्स 2.76, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.39, धातु 1.57, तेल एवं गैस 1.69, पावर 2.65, रियलटी 2.03, टेक 0.05 और सर्विसेज समूह के शेयर 3.16 प्रतिशत लुढ़क गए। वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.19, जर्मनी का डैक्स 0.11 और जापान का निक्केई 0.79 प्रतिशत गिर गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 3.69 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.43 प्रतिशत की तेजी रही।
ये भी पढ़ें- न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर RBI ने लगाया प्रतिबंध, ब्रांच के बाहर ग्राहकों की लगी भारी भीड़