पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, 450 यात्रियों को बनाया बंधक, 6 सैनिकों की हत्या, BLA ने कहा- एक्शन लिया तो बंधक मारे जाएंगे – Utkal Mail

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आतंकियों ने ट्रेन हाईजैक का दावा किया है। बलूच लिबरेशन आर्मी नामक संगठन ने दावा किया है कि उसने बोलन में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है और 450 लोगों को बंधक बना लिया है। बीएलए की कार्रवाई में 6 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बलूच लिबरेशन आर्मी के मुताबिक, सभी यात्रियों को बंधक बना लिया गया। अगर पाकिस्तानी सेना किसी भी सैन्य अभियान का प्रयास करती है, तो परिणाम गंभीर होंगे और सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। इन हत्याओं की जिम्मेदारी पूरी तरह से सेना की होगी।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BLA ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला किया, जिसमें ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया। इस हमले के बाद इलाके के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
ये भी पढे़ं : सऊदी अरब में जेलेंस्की, क्राउन प्रिंस सलमान से की मुलाकात…तभी रूसी सेना ने यूक्रेन पर बोल दिया बड़ा हमला