मारुति सुजुकी ने दिया तगड़ा झटका, वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी…अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी कारें – Utkal Mail

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। मारुति सुजुकी ने सोमवार को अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की वृद्धि करने का ऐलान किया है। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन व्यय के मद्देनजर उनसे अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है।
ये भी पढे़ं : Yamaha ने 150 CC सेगमेंट में लॉन्च की पहली Hybrid मोटरसाइकिल, जानें खासियत और कीमत
मारुति सुजुकी ने बताया कि कीमत में चार प्रतिशत तक की वृद्धि होगी और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। कंपनी ने कहा कि हालांकि लागत बढ़ने के असर को घटाने और ग्राहकों पर इसके प्रभाव को कम करने का प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालने की जरूरत पड़ सकती है। मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में शुरुआती स्तर की ऑल्टो के-10 से लेकर इनविक्टो तक के मॉडल बेचती है। कंपनी ने जनवरी में एक फरवरी से विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
ये भी पढे़ं : RBI को सेंट्रल बैंकिंग लंदन ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 से किया सम्मानित, पीएम मोदी ने की सराहना