मधेपुरा: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, वाहन छोड़कर चालक फरार – Utkal Mail

मधेपुरा। बिहार में मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बाइक सवार तीन लोग जा रहे थे। इस दौरान उदाकिशुनगंज- ग्वालपाड़ा राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 106 पर झलारी गांव के समीप पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी।
इस घटना में बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद पिकअप वैन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान तेल्डीहा गांव निवासी विशाल महतो (25), उसकी मां माला देवी (55) और भाभी आरती देवी (30) के रूप में की गयी है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला: WFI पर लगा निलंबन हटाया, बृजभूषण सिंह के करीबी को मिली कमान