शिवभक्ति में सराबोर महादेवा : आस्था के आगे मौसम नतमस्तक, दो लाख लोगों ने किया जलाभिषेक – Utkal Mail

बाराबंकी, अमृत विचार : श्रावण मास के अंतिम सोमवार को रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेव धाम में भक्ति और श्रद्धा का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। रिमझिम बारिश और मौसम की चुनौतियों के बावजूद दो लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक के लिये महादेवा पहुंचे और भगवान शिव के प्रति अद्भुत आस्था व समर्पण दिखाया। अर्धरात्रि के बाद जैसे ही मंदिर के कपाट खुले हर-हर बम बम और बोल बम के जयघोषों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। दर्शन और पूजन का क्रम देर रात तक लगातार जारी रहा।
श्रद्धालुओं ने गंगाजल, बेलपत्र, पुष्प और पूजन सामग्री अर्पित कर महादेव से मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की। कानपुर, झांसी, उरई, जालौन, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, बांदा और हमीरपुर सहित दूरदराज जिलों से हजारों कांवड़िए भक्ति भाव के साथ महादेवा पहुंचे। आकर्षक कांवर के साथ महिलाएं, पुरुष, बच्चे और युवा सड़कों पर शिवभक्ति में सराबोर दिखे। कई शिवभक्त दंडवत परिक्रमा करते हुए कठिन तपस्या के साथ पहुंचे, जिन्होंने जनसमूह में विशेष ध्यान आकर्षित किया। हालांकि बारिश के कारण कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई और श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी, फिर भी सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए गए।
मेला क्षेत्र में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई, वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। रविवार देर रात को ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने महादेवा पहुंचकर मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल, एडीएम डॉ. अरुण कुमार सिंह, एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, तहसीलदार विपुल सिंह, क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत और थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय भी उपस्थित रहे।
भोर से ही लगीं भक्तों की कतार : जिले भर के अन्य शिवालयों में भी सावन के अंतिम सोमवार को भोर से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कुंतेश्वर, मथेश्वर, कैलाश आश्रम, अवशानेश्वर मंदिर सहित जिले के अन्य प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए। डीएम और एसपी के साथ जिले के अन्य अधिकारी प्रमुख शिवालयों पर स्वयं मौजूद रहे और व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे।
श्रावण मास के आखिरी सोमवार को औसानेश्वर महादेव मंदिर में भक्ति का अद्वितीय नजारा तब देखने को मिला, जब हजारों श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष और गुलाब की खुशबू से गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह दिव्यता से भर गया। अपर जिलाधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर गोमती तट स्थित मंदिर पहुंचे और आसमान से गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार कर शिवभक्तों का अभिनंदन किया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। चारों ओर जयकारे, भक्ति, सुगंध और पुष्पों की वर्षा ने माहौल को अलौकिक बना दिया। विधायक दिनेश रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार जायसवाल, अजय तिवारी ‘नन्हे’, राहुल चौहान समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। हालांकि यह आयोजन सावन के तीसरे सोमवार को ही प्रस्तावित था, लेकिन मंदिर परिसर में करंट फैलने से हुए हादसे के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें:- गोंडा को मिली बड़ी सौगात : 1647 करोड़ से बनेगा 20.57 किमी लंबा फोरलेन बाईपास, जाम से मिलेगी राहत