लगातार हो रही तेज बारिश से हिमाचल प्रदेश में भारी नुकसान: अस्थायी तौर पर स्थगित हुई किन्नर कैलाश यात्रा, भूस्खलन की घटनाए आई सामने – Utkal Mail

शिमला/रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के कल्पा इलाके में चल रही किन्नर कैलाश यात्रा लगातार हो रही तेज बारिश और तीर्थयात्रा मार्ग को हुए भारी नुकसान के कारण अस्थायी तौर पर स्थगित कर दी गई है। कल्पा के उप-मंडल मजिस्ट्रेट अमित कलथैक के अनुसार यात्रा मार्ग के प्रमुख हिस्सों को असुरक्षित घोषित किया गया है। तेज बहाव के कारण तंगलिपी और कंगरांग की नदियों पर बने पैदल पुल बह गए हैं।
बारिश के कारण रास्ते फिसलन भरे हो गए हैं और भूस्खलन की कई घटनाएँ सामने आई हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए अगली सूचना तक यात्रा रोक दी गई है। श्री कलथैक ने कहा, “तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। रास्ते में मौजूद सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है और उन्हें आवश्यक सहायता दी जा रही है।”
उन्होंने श्रद्धालुओं और यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि जब तक हालात में सुधार नहीं होता और यात्रा दोबारा शुरू नहीं होती, तब तक किन्नौर कैलाश आने की योजना न बनाएँ। ज़िला प्रशासन ने क्षेत्र में पहले से मौजूद लोगों की पूरी सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया है।
अधिकारी मौसम एवं मार्ग पर कड़ी नजर रख रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य में किन्नर कैलाश यात्रा एक महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा है। प्रशासन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि मौजूदा स्थिति से निपटने और सभी संबंधित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है।
ये भी पढ़े : भूटान में भारत के नये राजदूत होंगे संदीप आर्य, IFS 1994 बैच के अधिकारी वियतनाम में हैं तैनात