ICC Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद सिराज का जलवा बरकरार… करियर के सर्वश्रेष्ठ स्थान पर – Utkal Mail

दुबई। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के बल पर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 15वां स्थान हासिल किया, जो उनके करियर की अब तक की सर्वोच्च रैंकिंग है। सिराज ने इस मैच में कुल नौ विकेट झटके, जिसमें दूसरी पारी में पांच विकेट शामिल थे। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने रैंकिंग में 12 स्थानों की छलांग लगाई और भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में छह रनों से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की। इससे पहले सिराज की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 16 थी, जो उन्होंने जनवरी 2023 में हासिल की थी।
भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 889 अंकों के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कायम हैं। उन्होंने कार्यभार प्रबंधन के कारण इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट खेले। वहीं, युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दोनों पारियों में चार-चार विकेट लेकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 59वीं रैंकिंग हासिल की। सिराज और कृष्णा की जोड़ी एक टेस्ट की दोनों पारियों में चार या अधिक विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी बनी। इससे पहले 1969 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना ने यह कारनामा किया था।
बल्लेबाजी में, भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सीरीज में दूसरा शतक जड़कर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाई और 792 अंकों के साथ शीर्ष पांच में वापसी की। शीर्ष 10 में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत एक स्थान नीचे खिसककर आठवें स्थान पर हैं, क्योंकि पैर की चोट के कारण वह अंतिम टेस्ट नहीं खेल पाए।
इंग्लैंड के जो रूट ने लगातार तीसरा शतक लगाकर बल्लेबाजी रैंकिंग में अपनी शीर्ष स्थिति को और मजबूत किया। हैरी ब्रुक ने दूसरी पारी में 98 गेंदों पर 111 रन बनाकर दूसरा स्थान पुनः हासिल किया। गेंदबाजी में, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और जोश टंग ने भी मैच में आठ-आठ विकेट लेकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। एटकिंसन पहली बार शीर्ष 10 में शामिल हुए, जबकि टंग 14 स्थान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः गरीब छात्रा के लिए भगवान बने ऋषभ पंत… जमा की कॉलेज फीस, भावुक हुआ परिवार