जाजपुर में जिला स्तरीय पैरा एथलेटिक्स मीट 17 को, सैकड़ों दिव्यांग खिलाड़ी लेंगे भाग

जाजपुर: जाजपुर जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभा के रूप में आगे लाने के उद्देश्य से आगामी 17 जनवरी (शनिवार) को जिला स्तरीय पैरा एथलेटिक्स मीट–2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह गरिमामय खेल महोत्सव रसूलपुर ब्लॉक के ब्रह्मबरदा पंचायत अंतर्गत हाजिरहिमिया हाईस्कूल खेल मैदान में आयोजित होगा। प्रतियोगिता का आयोजन जाजपुर जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।इस संबंध में ब्रह्मबरदा पंचायत के साहापड़ा गांव स्थित विद्या ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में एसोसिएशन के अध्यक्ष मंटू दास ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जाजपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से सैकड़ों दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेंगे, जो अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि 14 वर्ष से 40 वर्ष तक के आयु वर्ग के दिव्यांग खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे। प्रतियोगिता के अंतर्गत 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, शॉट पुट सहित विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
सभी स्पर्धाएं अंतरराष्ट्रीय पैरा स्पोर्ट्स मानकों के अनुरूप संचालित की जाएंगी, ताकि खिलाड़ियों को निष्पक्ष और पारदर्शी अवसर मिल सके। मंटू दास ने कहा कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा। इससे जिले के प्रतिभावान दिव्यांग खिलाड़ियों को राज्य और आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों की सुविधा, सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खेल मैदान, चिकित्सा सहायता, पेयजल, विश्राम स्थल और तकनीकी अधिकारियों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि प्रतियोगिता सुचारू रूप से संपन्न हो सके। आयोजकों का मानना है कि यह पैरा एथलेटिक्स मीट केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि दिव्यांग खिलाड़ियों के आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और खेल भावना को सशक्त करने का मंच है। इस तरह के आयोजन समाज में दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जाजपुर जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने जिलेवासियों, शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे इस प्रेरणादायक खेल आयोजन में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहयोग दें।



