कटक हिट-एंड-रन मामला: तेज रफ्तार कार की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, इलाके में तनाव

कटक: खापननगर के काठजोड़ि नदी बांध रोड पर रविवार को एक दर्दनाक हिट-एंड-रन हादसा हुआ, जिसमें 70 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बांकी के कला पथर क्षेत्र निवासी योगीनाथ साहू के रूप में हुई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही कार अचानक सड़क किनारे बैठे वृद्ध के ऊपर चढ़ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप और समझाइश के बाद सड़क जाम हटाया गया।
बादामबाड़ी थाना पुलिस ने हादसा करने वाले वाहन को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था।
मृतक योगीनाथ साहू रोज़ाना सड़क किनारे बैठकर परिबा (पत्तों) का व्यवसाय करते थे। अचानक हुए इस हादसे से परिवार और स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है।



