भारत

धर्मशाला हिंसक झड़प पर विधायक हिमांशु साहू का खुला बयान

जाजपुर (ओडिशा): धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुई समूह झड़प की घटना को लेकर राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में जेनापुर पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी शीघ्र होने की बात एसडीपीओ ने कही है।

घटना के विरोध में धर्मशाला विधायक के समर्थकों ने जेनापुर थाना परिसर के समक्ष धरना दिया था। विधायक द्वारा दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद धरना समाप्त किया गया। वहीं दूसरी ओर, बीजद कार्यकर्ताओं ने डीजी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।

इस पूरे घटनाक्रम पर धर्मशाला के विधायक हिमांशु शेखर साहू ने मीडिया के समक्ष प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा,
“यदि मैं किसी भी प्रकार की हिंसा या गड़बड़ी में शामिल पाया जाता हूं, तो सबूत प्रस्तुत किए जाएं। यदि मैं दोषी हूं, तो कानून के अनुसार सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।”

विधायक ने आरोप लगाया कि राजनीतिक हार के बाद कुछ नेता हिंसक गतिविधियों का सहारा ले रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से झूठे आरोप फैलाकर समाज में तनाव पैदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भोज-भात के नाम पर शराब और मांस परोसकर लोगों को उकसाया जा रहा है।

डीजी कार्यालय के पास धरना दिए जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक साहू ने कहा,
“यह सब दिखावा, बयानबाजी और राजनीतिक नाटक है। दोषी चाहे कोई भी हो, पुलिस को बिना दबाव के कार्रवाई करनी चाहिए।”

विधायक ने रविवार को हुई घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह इससे अत्यंत आहत हैं और किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करते।

घटना का विवरण

रविवार को जेनापुर थाना अंतर्गत पंतुरी क्षेत्र में धर्मशाला के वर्तमान विधायक हिमांशु शेखर साहू और पूर्व विधायक प्रणब बलवंतराय के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के कई युवक घायल हुए और कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई।

सूत्रों के अनुसार, गड़मधुपुर पंचायत के पंतुरी स्थित पूर्व विधायक प्रणब बलवंतराय के फार्महाउस में पिकनिक का आयोजन किया गया था। उसी दौरान विधायक हिमांशु साहू के समर्थक सुनील पंडा और निगम आनंद दास जब स्कॉर्पियो वाहन से गुजर रहे थे, तो पुरानी रंजिश को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए। इस झड़प में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहले धर्मशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में कटक के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप

विधायक साहू ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि पूर्व विधायक अपनी राजनीतिक हार से बौखलाकर हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं पूर्व विधायक प्रणब बलवंतराय ने भी दावा किया कि उनके समर्थक घायल हुए हैं और फार्महाउस में तोड़फोड़ की गई है। उन्होंने पुलिस पर विश्वास की कमी जताते हुए कहा कि वे डीजी पुलिस से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देंगे।

उधर, जेनापुर थाने में घायल सुनील पंडा की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button