परिजनों का आरोप: श्री जगन्नाथ मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में हुई लापरवाही, महिला की मौत

जाजपुर: जाजपुर जिले के धरमशाला क्षेत्र की एक महिला की मौत कथित चिकित्सीय लापरवाही के कारण हो गई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जार्का स्थित श्री जगन्नाथ मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में गलत तरीके से की गई सर्जरी के चलते उनकी मौत हुई। सोमवार देर रात पीड़िता के बेटे ने धरमशाला थाने में अस्पताल प्रबंधन और ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
सूत्रों के अनुसार, रंजीता पंडित (45), पत्नी गौरी पंडित, भुबन गांव निवासी, 4 दिसंबर को गर्भाशय में पथरी (स्टोन) हटाने के लिए जार्का स्थित अस्पताल में ऑपरेशन से गुज़री थीं। सर्जरी के बाद वह घर लौट आईं, लेकिन कुछ ही समय में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और बताया गया कि उनका मूत्र प्रवाह पूरी तरह रुक गया।
परिजन उन्हें पुनः अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें सिर्फ सलाइन लगाया और आश्वासन दिया कि स्थिति जल्द सुधर जाएगी। लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर मेडिकल स्टाफ ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए कटक रेफर कर दिया। इसके बाद परिवार उन्हें भुवनेश्वर स्थित सुम अस्पताल ले गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
पति गौरी पंडित और पुत्र हिमांशु पंडित का आरोप है कि गलत सर्जिकल प्रक्रिया और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ही रंजीता की मौत का कारण बनी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची, शव को जब्त किया और पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया है।
जाजपुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी अस्पताल में पहले भी कई बार चिकित्सा लापरवाही के आरोप लगे हैं, इसके बावजूद अब तक सख्त कार्रवाई नहीं हुई।
घटना के बाद क्षेत्र में व्यापक चिंता फैल गई है और निजी अस्पतालों पर कड़ी निगरानी तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग तेज हो गई है।



