गरीब छात्रा के लिए भगवान बने ऋषभ पंत… जमा की कॉलेज फीस, भावुक हुआ परिवार – Utkal Mail

बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट स्टार ऋषभ पंत ने कर्नाटक के बागलकोट जिले की एक आर्थिक रूप से कमजोर छात्रा का सहारा बनकर उसकी उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया है। इस नेक कार्य के लिए उनकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
बिलागी तालुक के रबकवी गांव की निवासी ज्योति कनबुर मथ ने अपनी प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश पाया था। लेकिन, परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण फीस जमा करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था। मदद की तलाश में ज्योति के परिवार ने स्थानीय व्यक्ति अनिल से संपर्क किया, जिन्होंने अपने क्रिकेट से जुड़े नेटवर्क के जरिए इस बात को आगे बढ़ाया। यह जानकारी अंततः ऋषभ पंत तक पहुंची, जिन्होंने बिना देरी किए कॉलेज को 40,000 रुपये भेजे, जिससे ज्योति का दाखिला सुनिश्चित हो सका।
ज्योति ने पंत को एक भावुक पत्र लिखकर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ”मैं बीसीए की पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण मेरे माता-पिता इसे वहन नहीं कर पा रहे थे। हमारे गांव के अनिल जी ने बेंगलुरु में रहने वाले अपने मित्र अक्षय से बात की, जिन्होंने मेरी स्थिति ऋषभ पंत तक पहुंचाई।”
उन्होंने आगे कहा, ”पंत जी ने मेरी पढ़ाई के लिए 40,000 रुपये भेजे। मैं उनकी इस उदारता के लिए हृदय से आभारी हूं और प्रार्थना करती हूं कि भगवान उन्हें स्वस्थ और सुखी रखें। मैं अनिल जी और अक्षय नाइक जी का भी धन्यवाद करती हूं, जिनके सहयोग को मैं कभी नहीं भूलूंगी।”
कॉलेज प्रशासन ने भी पंत के इस समय पर किए गए सहयोग के लिए उन्हें एक प्रशंसा पत्र भेजा। 27 वर्षीय पंत को हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान चोटिल होने के कारण वह पिछली टेस्ट सीरीज में पूरी तरह हिस्सा नहीं ले पाए थे।
यह भी पढ़ेंः चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट हुआ स्थगित, निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर लगी आग