पारादीप बंदर में हादसा: लोडिंग के दौरान जहाज़ में लगी आग

पारादीप: पारादीप बंदर में देर रात एक गंभीर हादसा हुआ, जब लोडिंग के दौरान एक जहाज़ में आग लग गई। जानकारी के अनुसार ‘इको कोलोनेल’ नामक जहाज़ में थर्मल कोयला लोड किया जा रहा था, इसी दौरान अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही पूरे क्षेत्र में घना धुआँ फैल गया और अफरा-तफरी मच गई।
यह हादसा कल देर रात चेन्नई राधा बर्थ पर कोयला लोडिंग के समय हुआ। बताया जा रहा है कि थर्मल कोयला सामान्यतः गर्म रहता है, इसलिए लोडिंग के दौरान उसे पानी छिड़ककर जहाज़ पर डाला जाता है। लेकिन प्रारंभिक अनुमान है कि बीती रात कोयला लोडिंग के दौरान पानी नहीं डाला गया, जिसके कारण यह आग की घटना हुई।
घटना के बाद जहाज़ को CQ-2 बर्थ पर लाया गया और वहाँ कोयला उतारकर आग पर काबू पाया गया। CISF की अग्निशमन इकाई ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आग को पूरी तरह बुझा दिया। बंदरगाह प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।



