चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट हुआ स्थगित, निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर लगी आग – Utkal Mail

चेन्नई। चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट को आयोजन स्थल हयात रीजेंसी होटल में आग लगने के बाद गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार से शुरू होनी थी। इस प्रतियोगिता में देश और विदेश के कई नामी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भारतीय ग्रैंडमास्टर और टूर्नामेंट निदेशक श्रीनाथ नारायणन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘‘चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स (जीएम) के आयोजन स्थल होटल हयात रीजेंसी में कल रात आग लग गई। सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं और उन्हें पास के एक अन्य होटल में स्थानांतरित कर दिया गया था। टूर्नामेंट एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।‘‘
खिलाड़ी फिर से होटल वापस आ गए हैं, लेकिन टूर्नामेंट एक दिन बाद नए सिरे से सुरक्षा जांच के बाद शुरू होगा। चेसबेस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘चेन्नई के होटल हयात रीजेंसी में आधी रात के करीब आपात स्थिति उत्पन्न हो गई। नौवीं मंजिल पर आग लगने के कारण पूरा होटल धुएं से भर गया और सांस लेना मुश्किल होने से पहले ही सभी को होटल से बाहर निकाल दिया गया।’’
आयोजकों ने पीटीआई को बताया कि मैचों का समय वही रहेगा, लेकिन अब कार्यक्रम से विश्राम का दिन हटा दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘समय वही रहेगा और टूर्नामेंट 15 अगस्त को ही समाप्त होगा। बीच में एक दिन का विश्राम था और अब वह कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है।‘‘ चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स की पुरस्कार राशि एक करोड़ रुपये है। इस प्रतियोगिता में भारत के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी, अनुभवी विदित गुजराती और नीदरलैंड के अनीश गिरी जैसे नामी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी एरिगैसी अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के अवॉन्डर लियांग के खिलाफ करेंगे।
यह भी पढ़ेंः LEGEN-Z T10 League: रॉयल चैलेंजर्स और बंगाल टाइगर्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा लीग, कई इंटरनेशनल खिलाड़ी भी आएंगे नजर