विदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने अंगोला के राष्ट्रपति लौरेंको से हैदराबाद हाउस में की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा – Utkal Mail

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति लौरेंको के साथ द्विपक्षीय बैठक की। हालांकि बैठक में दोनों नेताओं के बीच क्या चर्चा हुआ इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। इससे पहले अंगोला के राष्ट्रपति लौरेंको का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राजकीय स्वागत किया गया। इस मौके पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
बता दें कि राष्ट्रपति लॉरेन्स के इस यात्रा के बाद भारत और अंगोला के बीच व्यापार, ऊर्जा और शिक्षा जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति लॉरेन्सो ने भारत और अंगोला के संबंध में मजबूती पर जोर दिया।
खबर अपडेट हो रही है…