IPL 2025: Abhishek Sharma ने किया सनराइजर्स हैदराबाद का विजय अभिषेक, घर में हार के बाद Playoff की दौड़ से बाहर हुआ LSG – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: आंकड़ों में मजबूत लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सोमवार को घरेलू मैदान पर खेले गए मैच में चारों खाने चित हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार पारी से मेजबान टीम की प्ले ऑफ में बने रहने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके बाद इशान किशन, क्लासेन और मेंडिस ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। मेहमान टीम ने 10 गेंद शेष रहते छह विकेट से मैच जीत लिया।
एलएसजी की शुरुआत अच्छी रही। मार्श और मार्करम ने पहले विकेट के लिए 100 से अधिक रन की साझेदारी की। पूरन ने 45 रन की पारी खेली। उनके रन आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया। कप्तान पंत फिर प्लाप रहे।वह केवल सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहला झटका जल्दी लगा। मात्र 17 रनों के योग पर सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे (13 रन) आउट हो गए। इसके बाद शर्मा और इशान ने आतिशी खेल दिखाया। इस जोड़ी ने इकाना स्टेडियम में पॉवर प्ले में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड भी कायम कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद इकाना में एक विकेट पर पॉवर प्ले में 72 रन बनाने वाली टीम बन गई। अभिषेक ने सीजन का तीसरा अर्द्धशतक लगाया। उसने 18 गेंदों में पांच छक्के और चार चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए।
एलएसजी के स्पिनर राठी ने अभिषेक को रोका। अभिषेक गेंद को स्वीप करना चाहते थे लेकिन गेंद सीधे शार्दुल के हाथों में समा गई। इसके बाद राठी ने इशान को बोल्ड किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तूफानी पारी खेलते हुए इशान ने 28 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की सहायता से 35 रन बना चुके थे। हैदराबाद के फिनिशर ने क्लासन ने 28 गेंदों में चार चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने 47 रनों की पारी खेली और टीम को जीत के करीब ले गए। मेंडिस ने 21 गेंदों में 32 रन बनाये। अनिकेत और नीतीश ने पांच-पांच रन बना कर टीम की जीत तय की। एलएसजी की ओर से राठी ने दो, विलियम और शार्दुल ने एक-एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ेः 20 जून का इतिहास: आज के दिन ही ग्वालियर किले पर ब्रिटिश सेना ने कब्जा किया