खेल

IND VS ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले करेगी फील्डिंग, जानें क्या है भारत की रणनीति – Utkal Mail

बर्मिंघम। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। आज यहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद स्टॉक्स ने कहा बादल छाया हुए है, जिससे हमें मदद मिल सकती। इस दौरान इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर वेन लार्किंस के निधन पर दो मिनट का शोक रखा गया। वहीं भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि पिच कैसा व्यवहार करती है वह पहले दिन से पता चल जायेगा। टीम में तीन बदलाव किये हैं। नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप टीम में आए हैं। बुमराह यह टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर आकाशदीप को अवसर दिया गया है। 

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत : यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करूण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा। 

इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्‍टॉक्‍स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्‍स, ब्रायडन कार्स, जॉश टंग और शोएब बशीर। 

यह भी पढ़ेः UP Politics: सरकार के फैसले से नाराज हुआ अपना दल, सीएम योगी को पत्र लिखकर की ये मांग


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button