MP के ऊर्जा मंत्री के नाम से सिफारिश करने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला – Utkal Mail

इटावा। खुद को मध्य प्रदेश का ऊर्जा मंत्री बता कर पुलिस से लड़की भगाने के आरोपी को छोड़ने की सिफारिश करने वाले शख्स को इटावा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाम से उनके लैंडलाइन नंबर पर पिछले दो दिन से कई बार फोन आये।
फोन करने वाला सहसो इलाके के पिपरोली गढ़िया गांव से भगाई गई लड़की के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने और हलका चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करने की सिफारिश कर रहा था। सिफारिश के अंदाज से उन्हें पहले तो शक नहीं हुआ लेकिन एक टेलीफोन कॉल के आने पर उन्हें लगा कि इस प्रकरण की गहन जांच कर ली जाये, इसके बाद लैंडलाइन नंबर पर आने वाले टेलीफोन कॉल की जांच की गई तो पता चला कि यह नंबर इटावा कचहरी से किया जा रहा है ।
उन्होने कहा कि इससे स्पष्ट हो गया कि फोन करने वाला मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के नाम का इस्तेमाल करके पुलिस को गुमराह कर रहा है। इस पर उन्होने सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को फोन करने वाले युवक की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। फोन करने वाले ने ट्रूकॉलर एप पर मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाम से प्रोफ़ाइल बनाकर उनकी फोटो लगायी हुयी थी। इटावा की थाना सिविल लाइन पुलिस ने गहन जांच के बाद अंकित सिंह परिहार को इटावा लॉयन सफारी से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार परिहार के कब्जे से मिले मोबाइल फोन में कई लोगों के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की प्रतियां प्राप्त हुई हैं, जो उसके साइबर अपराध में संलिप्तता को दर्शाती हैं। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि अंकित सिंह परिहार ने इससे पहले साल 2018-19 में उपनिरीक्षक नागेन्द्र सिंह चौहान के नाम की नेम प्लेट लगाकर वर्दी पहनने की फोटो इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल डीपी के रूप में लगाई गई थी, जिसके संबंध में उसके विरुद्ध थाना महाराजपुर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश में साल 2020 में धारा 419 दर्ज है।